दुनिया के मज़दूरों एक हो
इस नारे के बारे में चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है कल मज़दूर दिवस है
ज़रूरत है अब इस पर अमल करने की
Kovid 19 ने पूरी दुनिया की पूजी वादी व्यवस्था के पोषक लोगो और सरकारों को उनकी चूलें हिला कर रख दिया है
इस महामारी के चलते दुनिया के करोड़ों मेहनत कशों के अस्तित्व का संकट खरा हो गया है
ऐसी दशा में पूरी दुनिया के मेहनतकशों को लामबंद होकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए
अपने हक़ और हूकक के लिए लामबंद होना चाहिए
इस महामारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है की समाज में सिर्फ़ दो ही वर्ग है
Have and have not
May day के मौक़े पर इस लम्बी लड़ाई के लिए संकल्प लेने की ज़रूरत है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें