भाजपा वेस्ट बेंगॉल कर्नाटक और केरल में अपनी राजनीतिक ताक़त मज़बूत करना चाहती है
यह सबको मालूम है की बग़ैर r s s भाजपा का अपना कोई वजूद नहीं है
भाजपा संघ का पलिटिकल आउट्फ़िट है
और संघ का अजेंडा अब इन राज्यों मे सरकार बनाने का है
संघ के लाखों ऐक्टिविस्ट पिछले कई सालों से इन राज्यों में कार्य कर रहे हैं
संघ को लगता है की पहले नोर्थ इंडिया फिर नोर्थ ईस्ट इंडिया केवराज्यों पर क़ब्ज़े के वाद अब इन राज्यों पर क़ब्ज़े का सही वक़्त है
शायद इसीलिये संघ और भाजपा की तरफ़ से सभी तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं
परिणाम चाहें जो हो लेकिन आज की तारीख़ में भाजपा संघ अपने विरोधियों के मुक़ाबले मज़बूत दिखायी दे रहें हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें