दिल्ली
पुलिस की हालिया कार्रवाई ने
अपने राजनैतिक इतिहास में अब
तक के सबसे बुरे दौर से गुजर
रही कांग्रेस को एक और मौका
दे दिया है जिसे मुद्दा बनाकर
कांग्रेस अपनी पार्टी के
कार्यकर्ताओं की निराशा और
हताशा को जोश में बदल सकती है
...
ऐसा
लगता है कि कांग्रेस पार्टी
धीरे-धीरे
राजीव गांधी के दौर में जा रही
है ...
वो
दौर जब राजीव गांधी ने बाहर
से समर्थऩ देकर चंद्रशेखर की
सरकार बनाई थी ...
कुछ
ही समय बाद पीएमओ की तरफ से दो
कॉन्स्टेबल राजीव गांधी के
घर के बाहर घूमते दिखाई दिए थे...
इस
बात ने राजीव गांधी को इतना
नाराज कर दिया कि उन्होंने
चंद्रशेखर की सरकार से समर्थन
वापस ले लिया और नतीजा ये हुआ
कि सरकार गिर गई ..
हालांकि
मौजूदा हालात अलग हैं ...
केंद्र
में इस समय बहुमत की सरकार है
और कांग्रेस की नाराजगी का
तात्कालिक असर केंद्र सरकार
पर नहीं पड़ेगा ..
लेकिन
बीते दो दिनों में जिस तरह से
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
देखने को मिली है वो राजीव
गांधी के दौर में हुई घटना की
याद ताजा करती है ...
साथ
ही इस कार्रवाई ने मनमोहन सिंह
की honesty
और
integrity
को
बैसाखी बनाकर आगे बढ रही
कांग्रेस को एक और मुद्दा भी
दे दिया है ..
कांग्रेस
दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई
इस कार्रवाई को मुद्दा बनाकर
केंद्र सरकार और केंद्र में
मौजूद सत्तारूढ दल पर हमला
तेज कर सकती है ..
इसी
बीच राहुल गांधी का बजट सत्र
के दौरान इस तरह से मौजूद नहीं
होना एक रहस्य बन गया है ...
सवाल
उठ रहे हैं कि राहुल गांधी
संसद का सत्र छोड़कर कहां हैं
और क्यो हैं ..
औऱ
उनकी इस यात्रा को इतना गोपनीय
क्यों रखा गया है ..राहुल
गांधी एसपीजी की सुरक्षा कवच
में हैं और इस नाते सरकार और
सुरक्षा एजेंसी को राहुल गांधी
के मूवमेंट की जानकारी रखने
का हक़ है ..
ये
बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है
कि एसपीजी की तरफ से इसकी
जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय
और गृह विभाग को दी गई है या
नहीं … ...इस
संबंध में पूछे गए सवाल को
सोनिया गांधी समेत कांग्रेस
के तमाम बड़े नेता टालते आ रहे
हैं ..
ये
अपने आप में सवाल बना हुआ है
कि कांग्रेस का राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष जो आने वाले दिनों
में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
संभालने की तैयारी में है ..
उसकी
यात्रा को इतना गोपनीय रखने
का कारण क्या है ..
और
ऐसे में अगर दिल्ली पुलिस
सुरक्षा की आड़ में इसके बारे
में जानकारी लेने की कोशिश
कर रही है तो ये दिल्ली पुलिस
के लिए भी एक चुनौती है ...
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें